Saturday 12 November 2016

हल्दी के ११ बेहतरीन फायदे

haldi ke fayde


हल्दी के ११ बेहतरीन फायदे जो आप जान कर हैरान हो जायेंगे।

हल्दी के प्रयोग : . श्वास : हल्दी के टुकड़ों को घी में भूनकर धुआँ लेने से हिचकी बन्द हो जाती और श्वास को भी लाभ होता है। कुछ भूनी और कुछ कच्ची हल्दी - माशा शहद के साथ खाने से निश्चय ही श्वास ठीक होता है।

. यकृत-वृद्धिः घीकुआर के साथ हल्दी खाने से तिल्ली (यकृतवृद्धि) में लाभ होता है।

. बवासीर : हल्दी का लेप बवासीर, तिल्ली और उदरशोथ में लाभप्रद है।

. शीतपित्त : हल्दी भूनकर गुड़ के साथ खाने से शीत-पित्त और खुजली मिट जाती है।

. पाण्डु : तीन माशा दही में हल्दी मिलाकर खाने से पाण्डुरोग मिटता है।

. प्रमेह : हल्दी को अाँवले के साथ खाने से प्रमेह और मूत्र का गँदलापन दूर होता है।

. गर्भाशय-शोथ : हल्दी भूनकर गुड़ के साथ देने से गर्भाशय-शोथ एवं दुर्बलता नष्ट होती हैं तथा मासिक-धर्म ठीक होने लगता है।

. प्रदर : हल्दी का चूर्ण चीनी के साथ देने से प्रदर में लाभ होता है।

. लिंग-शर्करा : लिंग पर बारीक दाने होने पर हल्दी को गुड़ में मिला गर्म पानी के साथ दें। इससे दाने नष्ट हो जाते हैं।


१०. चेचक : चेचक में हल्दी इमली या करंड के रस के साथ देनी चाहिए।

११. चोट-अस्थिभंग : हल्दी के गर्म-गर्म लेप से चोट तथा हड्डी तक में लाभ होता हैं।


No comments:

Post a Comment